चीन में कनाडाई नागरिक को फांसी की सजा, कनाडा ने दी नागरिकों को चेतावनी

मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (13:03 IST)
ओटावा। चीन में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक कनाडाई नागरिक को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद कनाडा ने अपने नागरिकों को चीन की यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने का परामर्श जारी किया है।


समीक्षा के बाद जारी परामर्श में यात्रियों को स्थानीय कानूनों के मनमाने ढंग से लागू किए जाने के जोखिम से सावधान करते हुए कहा गया है कि सुरक्षा की स्थिति संक्षिप्त सूचना देकर बदली जा सकती है।

गौरतलब है कि सोमवार को चीन की एक अदालत ने कनाडा के नागरिक रॉबर्ट लॉयड स्केलेनबर्ग को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। उसे पहले 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसे मुकम्मल सजा नहीं मानते हुए अदालत ने यह फैसला दिया।

36 वर्षीय स्केलेनबर्ग ने अदालत के मूल फैसले के खिलाफ अपील की थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर मृत्युदंड के जरिए मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच जारी राजनयिक तनाव को और बढ़ा दिया है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले महीने ही एक बड़ी दूरसंचार कंपनी हुआवेई के एक शीर्ष अधिकारी को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसको लेकर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी