ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा। बांग्लादेशी सेना ने इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस रेस्तरां में विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों को 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाए रखा गया था।
कैफे पर धावा बोलने वाली विशिष्ट सुरक्षा इकाई रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) के कमांडो तुहीन मोहम्मद मसूद ने बताया कि कई लोग हताहत हुए हैं जिनमें छह हमलावर शामिल हैं। मसूद ने कहा, हमने छह आतंकवादियों को मार गिराया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां से कुल 18 लोगों को बचाया गया। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहम्मद जशीम ने कहा कि रेस्तरां से बचाए गए लोगों में भारतीय, श्रीलंकाई और जापानी नागरिक हैं।