बुश परिवार ट्रंप का समर्थन नहीं करेगा

शुक्रवार, 6 मई 2016 (15:32 IST)
न्यूयार्क। डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर यह है कि अमेरिका को दो राष्ट्रपति देने वाला बुश परिवार इस बार ट्रंप का समर्थन नहीं करते हुए राष्ट्रपति के चुनाव में चुप रहेगा। यह संकेत जार्ज एचडब्ल्यू बुश तथा डब्ल्यू बुश ने कल अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से दिया।
 
टेक्सास ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रह चुके बड़े बुश राष्ट्रपति पद के पिछले पांच चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह प्रचार से बाहर रहेंगे। 
                      
उनका डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का कोई विचार नहीं है। यह जानकारी उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रथ ने दी। बुश अब 91 वर्ष के हो चुके है और उन्होंने राजनीति से संयास ले लिया है।
 
जूनियर बुश का भी जो अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रह चुके हैं, राष्ट्रपति पद के प्रचार में जाने का कार्यक्रम नहीं है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें