ट्रंप ने आरोप लगाया कि मीडिया भी उनकी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को जिताने के लिए बेईमानी कर रहा है। उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए रविवार को ट्वीट किया कि बेईमान और विकृत मीडिया चुनाव में हिलेरी को बढ़त दिलाने के लिए धांधली कर रहा है। यही नहीं, कई मतदान स्थलों पर भी धांधली होने की आशंका है, जो दुखद है।
उन्होंने अपने समर्थकों से मतदान स्थलों पर नजर रखने का आह्वान किया ताकि 'धांधली' रोकी जा सकी। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव में हिलेरी को फायदा पहुचाने के लिए मीडिया उनके अभियान के साथ समन्वय बनाकर ऐसी खबरें पेश कर रहा है, जो पहले कभी खबर नहीं थी।
ट्रंप का यह ट्वीट उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को होने वाले चुनावों का जो भी नतीजा होगा, रिपब्लिकन पार्टी उसे स्वीकार करेगी। जनमत सर्वेक्षणों में हिलेरी के पीछे चल रहे ट्रंप ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाने के बावजूद इससे जुड़ा कोई साक्ष्य मुहैया नहीं कराया। (वार्ता)