वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभूतपूर्व आरोप लगाते हुए कहा है कि 8 नवंबर को हुए चुनाव में लाखों लोगों ने हिलेरी क्लिंटन के लिए अवैध मतदान किया और उन 3 राज्यों में गंभीर धांधली हुई, जहां उन्हें (ट्रंप को) हार मिली थी।
उन्होंने रविवार शाम कई ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आप अवैध मतदान करने वाले लाखों लोगों के मतों को हटा दें तो मैं निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही लोकप्रिय मतों के मामले में भी विजयी रहता। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्जीनिया, न्यू हैम्पशायर और कैलिफोर्निया में मतदान संबंधी गंभीर धोखाधड़ी हुई थी। इस राज्यों में उन्हें हार मिली थी।
राष्ट्रपति बनने के लिए निर्वाचन मंडल के आवश्यक मत जीतने वाले ट्रंप ने ऐसे समय में ये आरोप लगाए हैं, जब लोकप्रिय मतों के मामले में हिलेरी ने ट्रंप के खिलाफ 20 लाख मतों से अधिक की बढ़त बना ही है और इस बढ़त के बढ़कर 25 लाख मत से भी अधिक हो जाने की संभावना है, क्योंकि कैलीफोर्निया जैसे अधिक जनसंख्या वाले राज्यों में अभी मतगणना जारी है। (भाषा)