चीन पर फिर पलटे ट्रंप, करेंगे एक चीन नीति का सम्मान...

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (12:46 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गुरुवार देर रात टेलीफोन पर काफी लंबी बातचीत की और एक चीन नीति को सम्मान देने पर सहमति व्यक्त की। ताईवान के प्रति अमेरिकी प्रगाढ़ता को लेकर चीन काफी खफा रहा है।

 
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
 
दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे फिलहाल अमेरिकी यात्रा पर हैं और ट्रंप को उनके सम्मान में भोज आयोजित करने को लेकर चीन की नाराजगी दूर करने के लिए ट्रंप ने जिनपिंग से बातचीत की है। चीन का कहना है कि स्वशासित ताईवान उसका संप्रभु क्षेत्र है। चीन इसी मामले में एक चीन नीति पर जोर देता रहा है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप ने जिनपिंग के एक चीन नीति के आग्रह को स्वीकार कर लिया है और दोनों देशों के प्रतिनिधि आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत करेंगे। इस बातचीत को एक सामान्य शिष्टाचार करार दिया गया है तथा दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को अपने यहां आने का न्योता भी दिया। (वार्ता)
अगला लेख