अप्रैल फूल डे: लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला

रविवार, 2 अप्रैल 2017 (10:40 IST)
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला। जुलूस में टॉयलेट में बैठे हुए ट्रंप के एक पुतले को भी शामिल किया गया। अप्रैल फूल के दिन निकाले जाने वाली परेड का यह 32वां वर्ष है लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है। 
 
जुलूस के आयोजन में मदद करने वाली 55 वर्षीय जूडी ने शनिवार को कहा कि यह वर्ष बहुत विशेष है हम बिना कुछ किए इसे जाने नहीं दे सकते और इसलिए हम यहां हैं। 
 
उन्होंने ट्रंप के एक मुखौटे से खेलते हुए कहा कि हमें हर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है हमें व्हाइट हाउस के मूर्ख के बारे में अपनी भावनाओं को दिखाना होगा। जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा कि इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूर्खों का राजा चुना गया है। जुलूस में 'रूस को फिर से महान बनाओ' के नारे भी लगे।
 
फिफ्थ एवेन्यू पर सेंट्रल पार्क से जुलूस की शुरुआत हुई और इसे ट्रंप टॉवर से पहले समाप्त कर दिया गया। ट्रंप टॉवर में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ अभी भी रहती हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें