डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, तो किम से मिलकर सम्मानित महसूस करूंगा

मंगलवार, 2 मई 2017 (07:44 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ मुलाकात से इंकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह 'ऐसा करके सम्मानित महसूस' करेंगे।
 
ट्रंप ने 'ब्लूमबर्ग' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'अगर उनसे मिलना मेरे लिए उचित होगा तो ऐसा बिल्कुल करूंगा। मैं ऐसा करके सम्मानित महसूस करूंगा।'
 
व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ 'सही परिस्थितियों' में मुलाकात करना चाह रहे हैं लेकिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए प्योंगयांग को कई शर्तें माननी होंगी।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो साथ चलती हैं और यह महत्वपूण चीज है। मुझे लगता है उन्होंने जिस वाक्यांश का इस्तेमाल किया, वह था- ‘सही परिस्थितियों में’। मुझे लगता है कि यह हमारे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा बताई गई नीति के अनुरूप है।'
 
स्पाइसर ने कहा, 'हमने देखा है कि उनके उत्तेजक व्यवहार में तत्काल कमी आई है। उनके व्यवहार के संबंध में एवं उनकी अच्छी नीयत को जाहिर करने के लिए कई शर्तों पर काम किए जाने की आवश्यकता है।'
 
उन्होंने कहा, 'स्पष्ट तौर पर, अभी शर्तें नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति यह स्पष्ट कर चुके हैं, विदेश मंत्री टिलरसन ने भी इसे एक दिन स्पष्ट किया था कि अगर शर्तें पूरी होती हैं, परिस्थितियां सही होती हैं तो हम तैयारियां शुरू करेंगे लेकिन स्पष्ट तौर पर अभी ऐसा कुछ नहीं है।' स्पाइसर ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए अभी स्थिति सही नहीं है।
 
उन्होंने कहा, 'अगर उत्तर कोरिया अपने उत्तेजक व्यवहार को कम करना जारी रखता है तो वैसी परिस्थितियां कभी नहीं रहेगी।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें