सैंडर्स ने ट्रंप के बयान का बचाव किया

रविवार, 7 मई 2017 (10:24 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य प्रणाली को अमेरिका से बेहतर बताने वाले बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में सही बोला था।
 
गत वर्ष राष्ट्रपति पद के दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सैंडर्स ने कहा कि सीनेट को ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य प्रणाली से कुछ सीखना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं। 
सैंडर्स ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य सेवा प्रणाली अपने सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराती है। 
 
ट्वीट के साथ सैंडर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें यह दिखाया गया है कि ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली सभी नागरिकों को अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा से आधे कीमत पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराती है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की जीवन प्रत्याशा अमेरिकी नागरिकों से ज्यादा है।
 
सैंडर्स का ट्वीट ऐसे समय आया है, जब 2 दिन पहले ही ट्रंप ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। इस दौरान ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल को कहा था कि 'आपकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली हमसे बेहतर है।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें