ट्रंप ने दिया ओबामाकेयर को रद्द करने का सुझाव
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हेल्थकेयर पर वार्ता कर रहे सीनेट के रिपब्लिकन सांसदों से कहा कि अगर वे एक समझौते पर नहीं पहुंच सकते तो उन्हें ओबामाकेयर को पूरी तरह से रद्द कर देना चाहिए और फिर बाद में इसकी जगह कोई और हेल्थकेयर नीति लानी चाहिए।
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि अगर रिपब्लिकन सीनेटर जिस पर अभी काम कर रहे हैं उसे पास करने में सक्षम नहीं है तो उन्हें इसे रद्द कर देना चाहिए और फिर बाद में इसके स्थान पर कोई दूसरी नीति लानी चाहिए।
सदन में बहुसंख्यक नेता मिच मैक्कॉनल ने अपने गृह राज्य केंटुकी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद कहा कि हेल्थकेयर विधेयक अब भी चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम अपने लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाना इतना आसान नहीं है, है ना? (भाषा)