ट्रंप ने 'राइट टू ट्राई' का समर्थन करने का आग्रह किया

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (10:48 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों सदनों के सांसदों से राइट टू ट्राई का समर्थन करने का आग्रह किया है।
 
ट्रंप ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन अड्रेस' में सासंदों से राइट टू ट्राई का समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे टर्मिनल बीमारियों वाले मरीजों को प्रायोगिक स्वास्थ्य सेवा का उपयोग करने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को बीमारियों से अपनी जान बचाने में मदद मिलेगी।
 
ट्रंप ने कहा अमेरिकी नागरिकों को राइट टू ट्राई देने का कांग्रेस के लिए उचित समय है। राइट टू ट्राई को सीनेट द्वारा अगस्त में 94-1 वोट से इसे स्वीकृति मिल गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी