ट्रंप अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार का निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें धन की जरूरत है लेकिन अमेरिकी संसद से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर अमेरिकी सरकार का कामकाज भी आंशिक रूप से रुका हुआ है। दावोस में 21 जनवरी से शुरू हो रहे 5 दिवसीय शिखर सम्मलेन में ट्रंप को शिरकत करनी थी लेकिन ट्रंप ने घरेलू बाध्यताओं के चलते ट्वीट करके बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।
ट्रंप ने ट्वीट में कहा- 'सीमा सुरक्षा और देश की सुरक्षा को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के अड़ियल रवैए को देखते हुए मैं विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड की अपनी महत्वपूर्ण यात्रा को सम्मानपूर्वक रद्द कर रहा हूं। मेरी तरफ से डब्ल्यूईएफ को बैठक के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और नहीं शिरकत करने के लिए क्षमा याचना करता हूं।'
ट्रंप ने अमेरिका और मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए संसद से 5.7 अरब डॉलर की मांग की है। उनका कहना है कि देश में अवैध तरीके से घुसपैठ और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए यह आवश्यक है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी ने तर्क दिया है कि दीवार निर्माण के लिए करदाताओं के पैसे का उपयोग अच्छा उपाय नहीं है।