ट्रंप ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि हम डीएमजेड सीमा पर जा रहे हैं और मैं वहां किम से मुलाकात करूंगा। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। हमने अच्छे संबंध विकसित किए हैं, वहीं कोरियाई प्रायद्वीप में कायम तनाव को लेकर वे जल्दबाजी में नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि यह बैठक बेहद छोटी होगी।
हनोई में फरवरी में बेनतीजा रही शिखर वार्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बस हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करेंगे, क्योंकि हम वियतनाम के बाद से मिले नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि यह केवल एक कदम है और संभवत: सही दिशा में उठाया गया कदम है।