पाम बीच (अमेरिका)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब बात निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने की हो तो कोई भी कम्प्यूटर सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ऑनलाइन संचार सुरक्षा के बारे में नए संदेह व्यक्त किए हैं। भले ही ट्रंप सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करते हों लेकिन वे ई-मेल और कम्प्यूटर का इस्तेमाल कभी-कभी ही करते हैं।
ट्रंप ने कहा था कि आरोपों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उनकी अगले सप्ताह खुफिया अधिकारियों से मिलने की योजना है। उन्होंने अमेरिका के अधिकारियों से कहा है कि इस बात को लेकर आश्वस्त हो लें, क्योंकि यह एक गंभीर आरोप है।