उसने कहा कि यह मिसाइल 2,802 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंची और इसने 933 किलोमीटर की दूरी तय की। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, उत्तर कोरिया ने अभी-अभी एक मिसाइल परीक्षण किया है। क्या इस इंसान (किम) के पास अपने जीवन में करने के लिए कोई और काम नहीं है?
उन्होंने कहा, शायद चीन उत्तर कोरिया पर बड़ा दबाव बनाएगा और इस बकवास को हमेशा के लिए खत्म करेगा। अमेरिका उत्तर कोरिया के सबसे करीबी कूटनीतिक सहयोगी चीन पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह प्योंगयोंग को अपना परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बंद करने को कहे।
मोंटेरी स्थित मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ईस्ट एशिया नॉनप्रोलिफेरेशन प्रोग्राम के निदेशक जेफ्री लुइस ने ट्विटर पर कहा, यह आईसीबीएम है। आईसीबीएम जो एंकोरेज को निशाना बना सकता है सॉन फ़्रांसिस्को को नहीं। यूनियन से संबंधित वैज्ञानिकों डेविड राइट ने संगठन केआलथिंग्स न्यूक्लियर ब्लॉग पर लिखा, यह मानक प्रक्षेपण पथ पर करीब 6700 किलोमीटर के अधिकतम दायरे में पंहुच सकती है। (भाषा)