ट्रंप ने कहा कि चीन इस मामले में नियमों का सबसे ज्यादा दुरुपयोग कर रहा। चीन के बारे में ट्रंप ने कहा कि वह हमारे देश का सम्मान नहीं करता, हमारे नेतृत्व के लिए भी उसके मन में कोई सम्मान नहीं है। हम उसे इसका दोष नहीं देते। लेकिन हम जल्द ही अपने को ऐसी स्थिति में रखेंगे, जहां आप देखना कि वह हमें उससे अच्छा चाहने लगेगा जितना वे अब चाहते हैं।
फ्लोरिडा, तांपा में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे वह सब कुछ कर रहे हैं, जो नहीं करना चाहिए और वे आर्थिक रूप से हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमारे पास चीन से ज्यादा शक्ति है, जबरदस्त आर्थिक शक्ति है लेकिन हम कुछ नहीं कर रहे हैं। वे जमावड़े पर जमावड़ा किए जा रहे हैं। उन्होंने समुद्र को तहस-नहस करने का फैसला कर लिया है और उन्हें पर्यावरण पर प्रभाव की चिंता नहीं है। (भाषा)