अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप का पहला भाषण...

बुधवार, 1 मार्च 2017 (08:39 IST)
वॉशिगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा... 
 
* ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र के समक्ष अपने पहले भाषण में कंसास में हुई गोलीबारी और यहूदी समुदायिक केंद्रों को निशाना बनाते हुए दी गई हालिया धमकियों की निंदा की।
* हम अपने ग्रह से आईएसआईएस के सफाए के लिए मुस्लिम जगत में अपने मित्रों समेत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
* हम हमारी दक्षिणी सीमा पर एक बड़ी दीवार का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करेंगे।
* ओबामा प्रशासन द्वारा लागू किए गए ओबामा केयर को खत्म कर नए सुदृढ़ स्वास्थ्य योजना को लागू करेंगे।
* अपने भाषण में ओबामा ने देश के आर्थिक हालातों को सुधारने पर बल दिया है।
* देश की सुरक्षा के लिए बजट में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाएगा।
* ट्रंप ने कहा कि उनकी नीति है, बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन, यानि अमेरिका की वस्तु खरीदो और अमेरिकन को नौकरी पर रखो।
* उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी बोल रहा हूं वह अपने दिल से बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह एकता और ताकत का संदेश देने आए हैं।
* हमने दूसरे देशों की सीमाओं की रक्षा की है और अपनी सीमाओं को खुला छोड़ा दिया ताकि कोई भी सीमा के भीतर आ सके।
* अमेरिका को अपने नागरिकों को पहले रखना होगा। इसी के बाद हम अमेरिका को सही मायने में फिर महान बना सकेंगे।
* उन्होंने कहा कि हमने ऐसे ट्रांस-पैसिफिक समझौतों से अमेरिका को वापस कर लिया है जिससे यहां पर नौकरियों को नुकसान हुआ है। अपने नागरिकों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
* ट्रंप ने कहा कि मैंने न्याय विभाग को कहा है कि एक टास्क फोर्स तैयार करें जिससे हिंसक अपराधों में कमी आए। 
* हम उन रास्तों को बंद करेंगे जहां से देश में ड्रग्स आती है और हमारे युवाओं को जहर दिया जा रहा है।
* देश इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवाद को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
* हम अपने देश को कट्टरपंथियों की सैक्चुअरी नहीं बनने देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें