व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, ट्रंप को प्रेस कॉन्फ्रेंस से सुरक्षित ले जाया गया

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (07:07 IST)
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिकी गुप्तचर सेवा के एजेंट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोरोनावायरस पर चल रहे एक संवाददाता सम्मेलन के बीच से सुरक्षित स्थान पर ले गए। सोमवार को हुई इस घटना के कुछ देर बाद ही ट्रंप संवाददाता सम्मेलन में लौट आए और कहा कि सब नियंत्रण में है।
 
ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन दोबारा शुरू करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में सब नियंत्रण में है। हमेशा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए मैं गुप्तचर सेवा का शुक्रिया अदा करता हूं। यहां गोलीबारी हुई थी और किसी को अस्पताल ले जाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उस व्यक्ति की हालत की जानकारी नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि उस व्यक्ति को गुप्तचर सेवा के कर्मी ने गोली मारी। हम देखते हैं क्या हुआ है? ट्रंप के व्हाइट हाउस में जेम्स ब्रैडी संवाददाता सम्मेलन कक्ष में पत्रकारों से बातचीत शुरू करते ही यह घटना हुई।
 

Investigation into a US Secret Service officer-involved shooting is ongoing. A male subject & a Secret Service officer were both transported to a hospital. At no time during this incident was the White House complex breached or were any protectees in danger: US Secret Service https://t.co/Z4QFmc7Koy pic.twitter.com/lB1T7abbO9

— ANI (@ANI) August 11, 2020
राष्ट्रपति एनएएसडीएक्यू और अर्थव्यवस्था पर बात कर ही रहे थे तभी गुप्तचर सेवा का एक शीर्ष एजेंट वहां आया और उनसे संवाददाता सम्मेलन से चलने का आग्रह किया। एजेंट को ट्रंप के कान में कुछ कहते देखा गया जिसके बाद राष्ट्रपति बिना हड़बड़ाए आराम से वहां से चले गए।
 
ट्रंप ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्हें ओवल कार्यालय ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि हमें ओवल कार्यालय ले जाया गया था। संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप के साथ वित्तमंत्री स्टीवन म्नुचिन भी मौजूद थे। ट्रंप के वहां से जाने के थोड़ी देर बाद गुप्तचर सेवा ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की थी। उसने ट्वीट किया कि एक व्यक्ति तथा गुप्तचर सेवा के एक अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया है। कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर हैं। घटना के दौरान व्हाइट हाउस परिसर में घुसने की कोई कोशिश नहीं हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी