ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है कि जब ट्रंप, पुतिन की आलोचना करते हैं और उन्होंने पहले खुद ही जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था। ट्रंप ने कहा 3 साल पहले शुरू हुए युद्ध का कारण यूक्रेन है और इस बात पर जोर दिया था कि जेलेंस्की को चुनाव कराना चाहिए, भले ही यूक्रेन के संविधान के तहत मार्शल लॉ के दौरान ऐसा करना अवैध है। रविवार शाम को ट्रंप ने पुतिन के प्रति अपनी नाराजगी को दोहराया, लेकिन कुछ हद तक अपने स्वर को नरम रखा।(भाषा)