ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के रुख के प्रति निराशा, जानें युद्ध समाप्त करने को लेकर क्या कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 31 मार्च 2025 (11:44 IST)
Donald Trump  News: रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम को लेकर किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को निराशा व्यक्त की और युद्ध को समाप्त करने की अपनी पहल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एवं यूक्रेन के उनके समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के रुख को लेकर उन पर निशाना साधा।ALSO READ: ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?
 
संघर्षविराम की दिशा में काफी प्रगति की : ट्रंप ने कहा कि हमने (संघर्षविराम की दिशा में) काफी प्रगति की है और स्वीकार किया कि दोनों नेताओं के बीच काफी कटुता है। यह एक नया संकेत है कि बातचीत से ट्रंप तत्काल हल नहीं निकाल सकते जिसका उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वादा किया था। ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ में सुबह ‘एनबीसी न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर पुतिन द्वारा सवाल उठाए जाने से क्षुब्ध और खिन्न हैं।ALSO READ: ट्रंप ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, बताया स्मार्ट और अच्छा दोस्त
 
जेलेंस्की के पास शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं : रूसी नेता ने हाल में कहा कि जेलेंस्की के पास शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं है और सुझाव दिया था कि यूक्रेन को बाहरी शासन की जरूरत है। ट्रंप ने कहा कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करेंगे। रूस पहले से ही भारी वित्तीय दंड का सामना कर रहा है और अपने तेल निर्यात को कम करने के लिए शुल्क का उपयोग कर रहा है।ALSO READ: भारत को टैरिफ से छूट देने पर अब भी चुप्पी साधे हैं ट्रंप
 
ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है कि जब ट्रंप, पुतिन की आलोचना करते हैं और उन्होंने पहले खुद ही जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था। ट्रंप ने कहा 3 साल पहले शुरू हुए युद्ध का कारण यूक्रेन है और इस बात पर जोर दिया था कि जेलेंस्की को चुनाव कराना चाहिए, भले ही यूक्रेन के संविधान के तहत मार्शल लॉ के दौरान ऐसा करना अवैध है। रविवार शाम को ट्रंप ने पुतिन के प्रति अपनी नाराजगी को दोहराया, लेकिन कुछ हद तक अपने स्वर को नरम रखा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी