वॉशिंगटन। अमेरिकी वेबसाइट पोलीटिको के मुताबिक, एक गायिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनाव प्रबंधक पर वॉशिंगटन के ट्रंप इंटरनेशनल होटल में एक पार्टी के दौरान नवंबर में बार-बार खुद को पीछे से छूने का आरोप लगाया है।
गायिका ने कहा कि मैं सिल्वर रंग की सूट और स्ट्रेची पैंट पहने हुई थी और तस्वीर खिंचवाने के बाद उन्होंने मुझे पीछे से जोर की थपकी दी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि जब उन्होंने लेवानडोवस्की से कहा कि वह यौन उत्पीड़न को लेकर उनके खिलाफ शिकायत कर सकती हैं तो लेवानडोवस्की ने एक बार फिर से उन्हें छूते हुए जवाब दिया, करो, मैं निजी क्षेत्र में काम करता हूं।