प्रतिनिधि सभा ने 1,500 अरब डॉलर के इस कर विधेयक को पारित करने में तकनीकी रुकावट दूर करते हुए 201 के मुकाबले 224 मतों से इसे दूसरी बार मंजूरी दी। इससे पहले इस विधेयक को सीनेट और प्रतिनिधि सभा ने पारित किया था।
ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों और उनके प्रशासन के सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'यह शानदार अनुभव रहा। ऐसा 34 वर्षों में कभी नहीं हुआ। मैंने हमेशा कहा है कि यह सबसे बड़ा सुधार है- मैं हमेशा कहता हूं, यह बहुत बड़ा है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती है। यह वास्तव में खास है।'
ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं। पेंस ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन के पहले दिन से इस राष्ट्रपति ने मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार की वकालत की, उन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर संघीय लालफीताशाही को वापिस लिया। हमने अमेरिकियों में ऊर्जा का संचार किया है। (भाषा)