अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के अगले ही दिन व्हाइट हाउस ने चीन पर 104% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। अमेरिका के इस फैसले को दोनों देशों के बीच आर्थिक जंग की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों की आर्थिक जंग का असर दुनियाभर में दिखाई देगा। विश्लेषकों का मानना है कि इस फैसले से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ सकता है और चीन के साथ अमेरिका के संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं।
क्या होगा चीन का अगला कदम
चीन की तरफ से इस फैसले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बीजिंग इस पर जल्द ही प्रतिक्रिया देगा। जानकारों का मानना है कि चीन भी इस टैरिफ के जवाब में कड़े कदम उठा सकता है, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध और गहरा सकता है। अब सभी की नजरें चीन के अगले कदम पर टिकी हैं।