Did Trump lie about India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के उलट भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिका पर 7-8 प्रतिशत ही टैरिफ लगाता है। दूसरी ओर, ट्रंप ने कहा था कि भारत अमेरिका पर 58 फीसदी टैरिफ लगाता है। गोयल के स्पष्टीकरण के बात स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 26-27 फीसदी टैरिफ लगाया है।
अमेरिका और चीन आमने सामने : दूसरी ओर, अमेरिका और चीन के बीच खुला ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसके बाद चीनी सामानों पर टैरिफ 54 फीसदी हो गया है। चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इस बीच, ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली। यदि अमेरिका चीन पर टैरिफ बढ़ाता है तो चीनी सामानों पर टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा।