शरणार्थियों और अप्रवासियों पर सख्त हुए ट्रंप

शनिवार, 28 जनवरी 2017 (18:10 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मुस्लिम बहुल देशों से यहां आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए।
इस आदेश के तहत अमेरिका आने वाले अप्रवासियों की संख्या सीमित होगी और उनकी सख्त जांच की जाएगी। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन में जनरल जेम्स मैटिस को रक्षामंत्री बनाए जाने के शपथ समारोह के बाद ट्रंप ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सीरियाई ईसाइयों को प्राथमिकता दी जाए। 
 
इस बीच मानवाधिकार संगठनों ने इस आदेश की निंदा करते हुए इसे घातक और भेदभावपूर्ण बताया है, हालांकि इस आदेश के बारे में तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें