AI defake video of MP Iqra Hasan goes viral: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन एक डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। उनका आपत्तिजनक वीडियो एआई से बनाकर सोमवार देर रात इंटरनेट पर वायरल किया गया था। जैसे ही इकरा के समर्थकों को इस घटना का पता चला हड़कंप मच गया। इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया है। फिलहाल इस मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।
क्या कहा इकरा हसन ने : इकरा हसन ने इस डीपफेक वीडियो अपलोड करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।
लड़कों ने कान पकड़कर मांगी माफी : दूसरी ओर, एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेवात क्षेत्र की एक महिला सरपंच ने बच्चों से माफी मंगवाते हुए एक वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया से वायरल किए गए पुराने वीडियो को हटा दिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों लड़के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद गांव में पंचायत भी हुई, जहां बच्चों ने कान पकड़कर माफी मांगी। बताया जा रहा है कि लड़कों ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह हरकत की थी।