Corona virus : डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, एक साल के लिए स्थगित कर दिए जाएं ओलंपिक

शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (01:11 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि टोक्यो 2020 ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाले आयोजक देश जापान ने कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बाजवूद जोर देकर कहा है कि इनका आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।

ट्रंप ने ओवल कार्यालय में कहा, उन्हें (टोक्यो ओलंपिक) एक साल के लिए इन्हें स्थगित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, यह शर्मसार करने वाला है, लेकिन खाली स्टेडियम में कराने से बेहतर यही होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी