पेरिस समझौते पर नरम पड़े ट्रंप, ले सकते हैं यू-टर्न

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (08:14 IST)
पेरिस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जलवायु परिवर्तन पर किए गए पेरिस समझौते को लेकर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने पेरिस समझौते पर दोबारा विचार करने के संकेत दिए हैं। ट्रंप के रुख में यह बदलाव फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रोन से मुलाकात करने के बाद आया है।
 
ट्रंप ने अपने चुनावी वादे के तहत जून की शुरुआत में इस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि भारत और चीन को यह समझौता सबसे ज्यादा फायदा पहुंचायेगा। कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए 2015 में हुए इस समझौते को करीब 190 देशों का समर्थन हासिल था।
 
मैक्रोन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पेरिस समझौते पर कुछ हो सकता है। उन्होंने इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं दी, केवल इतना कहा कि हम देखेंगे क्या होता है। मैक्रोन ने कहा कि वह ट्रंप के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन फ्रांस समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है।
 
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी बातचीत में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को नहीं छुआ। बल्कि सीरिया में संघर्ष विराम और द्विपक्षीय व्यापार समेत तमाम दूसरे मुद्दों पर चर्चा की। 
 
मैक्रोन ने कहा, 'हमारे बीच मतभेद हैं, ट्रंप ने चुनाव के दौरान अपने मतदाताओं से कुछ वादे किए और मैंने भी तो क्या इनका असर दूसरे मुद्दों पर भी पड़ना चाहिए? नहीं।' दोनो नेताओं ने आतंकवाद, विशेषकर सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें