मैक्रोन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पेरिस समझौते पर कुछ हो सकता है। उन्होंने इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं दी, केवल इतना कहा कि हम देखेंगे क्या होता है। मैक्रोन ने कहा कि वह ट्रंप के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन फ्रांस समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है।
मैक्रोन ने कहा, 'हमारे बीच मतभेद हैं, ट्रंप ने चुनाव के दौरान अपने मतदाताओं से कुछ वादे किए और मैंने भी तो क्या इनका असर दूसरे मुद्दों पर भी पड़ना चाहिए? नहीं।' दोनो नेताओं ने आतंकवाद, विशेषकर सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ने के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की। (वार्ता)