वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केंद्रीय एवं स्थानीय सरकारों को करों का भुगतान नहीं करने को लेकर शुक्रवार को अमेजन की आलोचना की। यह आलोचना ऐसे समय में की गई है, जब कंपनी के खिलाफ ट्रंप प्रशासन द्वारा कड़े नियमन अपनाने की खबरें आ रही हैं।
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि मैंने चुनाव से भी पहले अमेजन को अपनी आपत्तियों से अवगत कराया था। अन्य कंपनियों से उलट वे केंद्रीय एवं स्थानीय सरकारों को काफी कम करों का भुगतान करते हैं, हमारी डाक प्रणाली का डिलीवरी बॉय की तरह इस्तेमाल करते हैं जिससे अमेरिका को भारी नुकसान होता है और हजारों खुदरा कारोबारियों का कारोबार चौपट करते हैं।
उन्होंने कहा कि आपने सुना कि राष्ट्रपति ने शुक्रवार सुबह अमेजन के संबंध में अपनी नाखुशी जाहिर की। उन्होंने अपनी आपत्तियां स्पष्ट कर दी... आप जानते हैं, अमेजन के कुछ उपयोक्ता बिक्री करों का भुगतान नहीं करते हैं और काफी सारे खुदरा एवं छोटे कारोबारियों को कारोबार से बाहर धकेल रहे हैं।