अमेरिकी नियमों के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के उम्मीदवारों को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी के लिए तैयार करने के लिए राष्ट्रपति पद से जुड़ी गोपनीय जानकारी दी जाती है।
पूर्व में ट्रंप द्वारा की गई विवादित भाषणबाजी के कारण उनके विपक्षियों ने अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया है कि ट्रंप को यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाए। हालांकि एफबीआई ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को गोपनीय जानकारी उपलबध करवाने की परंपरा निभाते हुए उन्हें ब्रीफिंग दी। यह ब्रीफिंग एफबीआई के न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में हुई।