न्यूयॉर्क में रहने वाले एरिक ने कहा, यह शानदार साल है और उन्हें सितंबर में अपने बेटे का इंतजार है। राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कारोबार बेटे एरिक और उसके भाई डॉन को सौंप दिया था। दोनों भाई और उनकी बहन इवांका ट्रंप की पहली शादी से हैं। डॉन के पांच बच्चे हैं जबकि इवांका के तीन बच्चे हैं। (भाषा)