यह ट्रंप द्वारा 68 वर्षीय हिलेरी पर कसा गया सबसे हालिया तंज था। ट्रंप लगातार अपनी प्रतिद्वंद्वी की ऊर्जा का मजाक बनाते रहे हैं। हालांकि बीते दिनों जब वे 9/11 के स्मृति समारोह के बीच में चली गई थीं और निमोनिया से पीड़ित पाई गई थीं, तब ट्रंप ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी।