ट्रंप लांच करेंगे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Truth Social होगा नाम

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (07:55 IST)
वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच कर सकते हैं। इसका नाम Truth Social होगा।
 
ट्रंप ने कहा है कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां ट्विटर पर तालिबान की भारी मौजूदगी है जबकि आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया है।
 

Former US President Donald Trump (in file photo) to launch his own social media platform called 'TRUTH Social'.

"We live in a world where the Taliban has a huge presence on Twitter, yet your favorite American President has been silenced," Trump said in the statement. pic.twitter.com/8iO59oHkoD

— ANI (@ANI) October 21, 2021
उन्होंने कहा कि समूह उदार मीडिया संघ का प्रतिद्वंद्वी बनेगा। नवंबर में आमंत्रित अतिथियों के लिए 'ट्रुथ सोशल' का बीटा संस्करण उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी