इस दौरान संभवत: वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इंग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए यह दुनिया के लिए अच्छा है, यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत: मिलेंगे।
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम सीरिया, यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। उन्होंने कहा, आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया, मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आए। फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया। (भाषा)