ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, सूची में शीर्ष प्राथमिकता पर आव्रजन है। हमें अपने कानूनों को बदलना है। हमें उन्हें तर्कसंगत बनाना है। ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा तंत्र बनाना चाहते हैं जहां किसी भी अवैध प्रवेश का मतलब बाहर निकालना हो।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, हम ऐसा तंत्र चाहते हैं जिसमें जब लोग अवैध रूप से आए तो उन्हें बाहर निकलना पड़े। एक अच्छा सुगम तंत्र जो काम करता हो। मैक्सिको में लोग चार घंटे, पांच घंटे और दो घंटे तक रहते हैं और फिर वे चले जाते हैं।
उन्होंने कहा, हमारे पास चार, पांच, छह वर्षों के लिए लोग आते हैं और वे कभी नहीं जाते। इसलिए हम अच्छा आव्रजन तंत्र चाहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने डेमोक्रेट्स पर भी निशाना साधा जो उनके मुताबिक खुली सीमाओं के पक्ष में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स हमारी सेना की परवाह नहीं करते।