हांगकांग। चीन की सरकार ने स्वचालित वाहनों के परीक्षण के लिए पहला लाइसेंस जारी कर दिया है। चालक रहित वाहन शीघ्र ही इस देश की सड़कों पर दौड़ेंगे। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने शंघाई स्थित एसएआईसी मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दो लाइसेंस जारी किए हैं।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट अप कंपनी एनआईओ को भी लाइसेंस जारी किया गया है। एनआईओ ने लाइसेंस मिलने की खबर की पुष्टि की है, हालांकि एसएआईसी से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है। एजेंसी के अनुसार, अब ये मोटर ऑपरेटर कंपनियां शंघाई के जियादिंग की सड़कों पर 5.6 किलोमीटर की दूरी तक चालक रहति वाहनों का परीक्षण कर सकती हैं।
एनआईओ के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष लिहोंग किन ने एक बयान जारी करके के कहा, लाइसेंस मिलने के बाद हम स्वचालित वाहन तकनीकी के विकास की दिशा में और भी कार्य कर सकते हैं। शंघाई प्रशासन ने स्मार्ट वाहनों की सड़कों पर परीक्षण के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।