भारतीय लायसेंस से कीजिए इन देशों में ड्राइविंग

भारतीय लायसेंस से कीजिए इन देशों में ड्राइविंग

आपका ड्राइविंग लायसेंस सिर्फ भारत में ही गाड़ियां चलाने के लिए नहीं है। आपको जानकर हैरानी भी होगी और खुशी भी कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां भारतीय लायसेंस की मान्यता बनी रहती है। तो भूल जाइए मुश्किल से भरी कागजी कार्यवाही की और लीजिए विदेशों में भी ड्राइविंग का मज़ा। 

युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, जहां गाड़ियां दाहिने हाथ पर चलती हैं, आपको भारतीय लायसेंस पर ड्राइव करने की अनुमति देता है सिर्फ आपको उस स्टेट के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट जाना होगा जहां आप वाहन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कुछ प्रदेशों में इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की जरूरत होती है। 
 
 
इसके अलावा ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, नोर्वे, न्यूज़ीलैंड, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, स्वीडन, आयरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया, माल्टा, हांगकांग, मलेशिया और मॉरीशस ऐसे देश हैं, जहां आप भारतीय लायसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें