शांति अभियानों में हो ड्रोन विमानों का इस्तेमाल

मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015 (11:41 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में ड्रोन विमानों का इस्तेमाल अधिकतर शांति अभियानों में करने की अपील की गई है। इसमें कहा गया है कि यह संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक संकट से निपटने में मदद के लिए जरूरी एक बड़े तकनीकी बदलाव का हिस्सा होगा।
 
कांगो गणराज्य के पूर्वी क्षेत्र में विद्रोही समूहों पर नजर रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन ड्रोन विमानों का इस्तेमाल करता रहा है।
 
संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में तकनीक एवं नवोन्मेष नामक विषय पर रिपोर्ट तैयार करने वाले पांच सदस्यीय पैनल के प्रमुख जेन होट्टे लूले ने कहा कि यह जमीनी स्तर पर चलाए जाने वाले अभियानों के लिए जरूरी तकनीक है। अधिकतर अभियानों में यह होना चाहिए।
 
इस रिपोर्ट में नए विशेष तकनीकी अभियानों के गठन की सिफारिश की गई, जो किसी आपात स्थिति के सामने आने पर सुरक्षा परिषद को उपग्रही तस्वीरें और अन्य तात्कालिक आंकड़े उपलब्ध कराएगा।
 
होट्टे लूले ने कहा, 'परिषद उन परिस्थितियों से अनजान नहीं रह सकती, जिन पर हम चाहते हैं कि वह फैसला ले। तकनीक इतनी अधिक आधुनिक है कि इसे परिषद के विचारार्थ रखा जाना चाहिए।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें