मैक्सिको में ड्रग तस्करों में संघर्ष, 13 की मौत

सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (11:47 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में ड्रग तस्करी में शामिल दो गिरोह की हिंसा में 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 
अधिकारियो ने बताया कि ग्यूरेरो और मिचोआकेन राज्य में प्रतिद्वंद्वी ड्रग तस्कर गिरोहों के बीच आपसी कलह में तीन पुलिसकर्मियों समेत तेरह लोगों की मौत हो गई है। 
 
देश के पश्चिमी राज्य मिचोआकेन की सरकार ने एक बयान में कहा कि जलिस्को की सीमा के पास जिकुलपान में छह लोगों का सिर मिला है इस क्षेत्र में 'जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल (सीजेएनजी)' नशीली दवाओं के तस्करी में सक्रिय है। 
 
इन सिरों के पास प्रतिद्वंद्वी आपराधिक समूह 'न्यू मिचोआकेन फैमली (एनएफएम)' द्वारा हस्ताक्षर किया गया धमकी भरा संदेश भी मिला है। ग्युरेरो राज्य की पुलिस ने बताया कि राज्य में अटोयच की पहाड़ियों में गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें