दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने इंस्‍टाग्राम पर दे डाला पति को तलाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 17 जुलाई 2024 (18:29 IST)
Photo : शेखा महरा के Instagram अकाउंट से साभार
Dubai Princess Divorce: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर अपने पति को तलाक दे डाला। इस खबर के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में यह खबर सुर्खिया बटोंर रही हैं।

तलाक तलाक तलाक : दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) का है। दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम उर्फ शेखा महरा ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए पति को तलाक दे डाला। बता दें कि UAE में यह पहला मामला है जब किसी रॉयल फैमली के सदस्‍य ने अपने पति को इस तलाक दिया है।

क्‍या लिखा पोस्‍ट में : शेखा महरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर कहा कि डियर हसबैंड आप किसी गैर के साथ व्‍यस्‍त हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देती हूं। प्रिसेंस महरा के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से खलबली मच गई। लोगों को लगा कि किसी ने शेखा महरा के इंस्‍टा अकाउंट को हैक कर लिया। हालांकि, बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्‍होंने सच में पति से रिश्‍ते तोड़ने का ऐलान किया है। उन्‍होंने लिखा... तलाक तलाक तलाक।

बताया जा रहा है कि राजकुमारी शेखा महरा और पति के बीच लंबे समय ये तनातनी चल रही है। उनकी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से पति के साथ उनकी तल्‍खी का अंदाजा लगाया जा सकता है। शेखा महरा ने पोस्‍ट किया, ‘डियर हसबैंड…आप किसी और के साथ हैं, ऐसे में मैं आपको तलाक देने की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपका तलाक देती हूं। अपना ख्‍याल रखें… आपकी एक्‍स वाइफ’

इंस्‍टा पर किया अनफॉलो : शेखा महरा के तलाक वाले पोस्‍ट के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं, शेखा महरा और उनके पति शेख माना ने सोशल मीडिया में एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। शादी की तस्वीरों सहित एक साथ ली गई अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। वहीं, इंस्‍टग्राम पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह औपचारिक तौर पर स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि शेखा महरा ने पति शेख माना तलाक लेने का फैसला क्‍यों किया और लिया भी तो इस तरह से डिवोर्स की घोषणा क्‍यों की।

कौन हैं शेखा महरा : सोशल मीडिया में तलाक का ऐलान करने वाली शेखा महरा दुबई के शासक शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम की बेटी हैं। शेख मख्‍तूम UAE के प्रधानमंत्री भी हैं। ऐसे में शेखा महरा दुबई के प्रभावशाली घराने से ताल्‍लुक रखती हैं। बता दें कि शेखा महरा ने यह घोषणा उस वक्‍त की है, जब दो महीने पहले ही वह पहली बार मां बनी थीं। बता दें कि पिछले साल मई में शेखा महरा और शेख माना की शादी हुई थी। बता दें कि शेखा महरा ने लॉ की पढ़ाई की है और महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी