लॉस एंजिल्स। वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से करीब 7.2 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक रहस्यमय, ठंडे, भूरे रंग के बौने ग्रह पर पानी के बादल होने के प्रमाण पाए हैं। हमारी सौर प्रणाली के बाहर ऐसे बादलों का पहली बार पता चला है।
भूरे रंग का बौना ग्रह ‘‘डब्ल्यूआईएसई 0855’’ वर्ष 2014 में अपनी खोज होने के बाद से ही खगोलविदों को आकषिर्त कर रहा है। हमारी सौर प्रणाली के बाहर मिला यह सर्वाधिक ठंडा ग्रह है। सैन्टाक्रूज स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हवाई में जेमिनी नॉर्थ टेलीस्कोप का उपयोग कर डब्ल्यूआईएसई 0855 का एक इन्फ्रारेड हासिल करने में सफलता पाई है जिससे इस ग्रह की संरचना और उसकी रसायनिक स्थिति की एक झलक मिलती है।