अध्ययन के शीर्ष लेखक हेरेश फतही ने कहा, हालांकि ये स्थान ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां राजनीतिक स्थिति इन जमीन आधारित आकलनों को खतरनाक और असंभव बना देती है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के उपग्रह एन्वीसैट और इंटरफेरोमेट्री द्वारा वर्ष 2004-2011 के बीच जुटाए गए आंकड़ों की मदद से शोधकर्ता जमीन और उसके नीचे मौजूद फॉल्ट की सापेक्ष गति का आकलन कर सके।