उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तात्कालिक राहत के प्रयास सशक्त एवं प्रभावकारी थे। चूंकि हम पुनर्निर्माण चरण में प्रवेश कर रहे हैं और इंडोनेशिया के लिए 1 अरब डॉलर का व्यापक सहायता पैकेज उपलब्ध करा रहे हैं। विश्व बैंक पैकेज में सबसे गरीब 1,50,000 प्रभावित परिवारों को 6 महीने से 1 वर्ष की अवधि के लिए नकदी हस्तांतरण शामिल होगी।
विश्व बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए इंडोनेशिया के वित्तमंत्री मुल्याणी इन्द्रवती ने कहा कि सरकार विश्व बैंक समूह समेत आवश्यकता के समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान और समर्थन की सराहना करती है। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के जीवन और आजीविका को बहाल करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण करीब 53 करोड़ 10 लाख डॉलर के आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। (वार्ता)