अमेरिका के कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप, लोग दहशत में

Webdunia
शनिवार, 6 जुलाई 2019 (10:42 IST)
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में शुक्रवार को 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक आए झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं।
 
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र लॉस एंजिलिस से 272 किलोमीटर उत्तर में जमीन की सतह से 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एक के बाद एक आए झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया में गुरुवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान ढांचागत सुविधाओं को काफी नुकसान हुआ था, जिसमें आगजनी, पानी और खतरनाक पदार्थों का रिसाव भी शामिल है। हालांकि विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ था। कैलिफॉर्निया में साल 1999 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। माना जा रहा है कि अब 7.1 तीव्रता का यह झटका दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख