उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से अनेक घरों, भवन और छह सरकारी भवनों के नष्ट होने की वजह से 3,481 लोगों को अपने घर से भागने और शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
एजेंसी के अनुसार बाढ़ का पानी कई प्रभावित क्षेत्रों में कम हुआ है लेकिन फिर भी बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे हैं। आपदा प्रभावित पीड़ितों को वित्तीय मदद तंबू, खाना और हर संभव राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। (वार्ता)