उत्तर कोरिया में भूकंप का कारण परमाणु परीक्षण नहीं
गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (08:49 IST)
सोल। दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार उत्तर कोरिया के तट के पास समुद्र के नीचे आए भूकंप का कारण परमाणु परीक्षण नहीं था।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, उत्तर कोरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर चोंगजिंग के करीब 190 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में गुरुवार तड़के 5.9 तीव्रता का भूकंप आया।
उत्तर कोरिया ने पांच परमाणु परीक्षण किए हैं जिनमें से दो पिछले साल ही किए गए। उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन के वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से अपनी मिसाइल क्षमता में अहम प्रगति की है।
योनहाप संवाद समिति ने यूएसजीएस भूभौतिकीविद् जॉन बेलिनी के हवाले से कहा कि भूकंप परमाणु परीक्षण के कारण नहीं आया। इस भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
उन्होंने एजेंसी को बताया कि यह समुद्र तल से 500 किलोमीटर नीचे आया और यह प्राकृतिक भूकंप था। (भाषा)