उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण केंद्र के पास भूकंप

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (08:28 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया के मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण केंद्र के पास शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
 
द. कोरिया के मौसम विभाग के अनुसार यह झटके उ. कोरिया द्वारा गत सितंबर के शुरुआती दिनों में किए गए छठे तथा सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्ष के बाद पहली बार महसूस किए गए लेकिन यह मानव निर्मित झटके नहीं थे।
 
कोरियाई मौसम विभाग ने बताया कि 2.7 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र उत्तर कोरिया के उत्तर हमागोंग प्रांत में पुंग्ये-री परमाणु परीक्षण केंद्र के पास पृथ्वी के तीन किलोमीटर नीचे था।
  
उधर, अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि 2.9 तीव्रता वाला यह भूकंप 5 किमी की गहराई था लेकिन उसने इसकी प्रकृति पुष्टि करने से इंकार कर दिया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी