सोमवार सुबह फिर भूकंप के झटकों से हिला नेपाल

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (16:00 IST)
काठमांडू। शनिवार को भूकंप की मार सहने वाले नेपाल में रविवार रात और सोमवार सुबह फिर झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक सुबह करीब 6.25 बजे हल्के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से करीब 66 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।  
इन झटकों से लोग एक बार फिर सहम गए। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक नेपाल में 3700 से ज्यादा की मौत हो चुकी है जबकि घायलों की संख्या 6 हजार बताई जा रही है। 
 
रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ हो गया है। काठमांडू में अस्तपताल घायलों से भरे पड़े हैं। मौसम साफ होने के बाद अब राहत कार्यों में तेजी आ गई है। वायुसेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। करीब 13 विमान राहत कार्य में लगाए गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें