- संकेत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक अब भी डेटा की जांच कर रहे हैं।
- अमेरिका में नासा की ‘जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी’ में ‘इनसाइट प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर’ ब्रूस बैनर्डट ने कहा, 'इनसाइट से मिली पहली जानकारियां नासा के अपोलो मिशन से शुरू हुए विज्ञान को आगे बढ़ाती हैं।'
- इस घटनाक्रम ने बाद अब मंगल पर भूकंप विज्ञान में वैज्ञानिकों की दिलचस्पी बढ़ जाएगी।
- ‘इनसाइट’ को 26 नवंबर 2018 को लांच किया गया था। छह अप्रैल को इसका मंगल पर 128वां दिन था।