फिलीपीन्स में आया 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, लोग इमारतों से भागे

सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (19:56 IST)
मनीला। फिलीपीन्स में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे। आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
 
फेलिजा विल्लानुएवा (21) ने कहा कि हम सभी चिंतिंत हैं लेकिन घबराए हुए नहीं हैं। स्थानीय भूगर्भ विज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था।
 
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी