तुर्की के साथ ही सीरिया में भी इस भूकंप से तबाही हुई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey-USGS) के मुताबिक दक्षिणी तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर (14.9 मील) की की गहराई पर आया है। सरकारी अनादोलु न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिणी तुर्की के प्रांत उस्मानिया के गवर्नर ने सोमवार को कहा कि 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। गवर्नर एर्दिन्क यिलमाज ने ये भी कहा कि प्रांत में 34 इमारतें तबाह हो गईं हैं।
300 से ज्यादा लोगों की मौत और 34 इमारतें ध्वस्त हो गईं। भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजियांटेप शहर को दहला दिया और कई लोग इमारतों के मलबे के नीचे दबे हुए हैं। सरकारी अनादोलु न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिणी तुर्की के प्रांत उस्मानिया के गवर्नर ने सोमवार को कहा कि 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है। गवर्नर एर्दिन्क यिलमाज ने ये भी कहा कि प्रांत में 34 इमारतें तबाह हो गईं हैं।
यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया। वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्विस का कहना है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। मौतों के साथ ही तुर्की और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर सामने आई है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देखकर भारी नुकसान की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।